प्रत्येक मरीज की हो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सम्पर्क में आये व्यक्ति को सख्ती किया जाये आइसोलेट- कलेक्टर डॉ फटिंग
कलेक्टर- एसपी ने ऑनलाइन वीसी के माध्यम अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
31 मई तक जिलें को संक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्य करने के दिये गए निर्देश
सिवनी, 22 मई । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक की अध्यक्षता ने शनिवार 22 मई को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से राजस्व, पुलिस एवं सबन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 मई तक प्रभावशील कोरोना कर्फ्यू के दौरान संक्रमण की चैन को तोड़ा जाये, इसके लिए प्रत्येक नए संक्रमित मरीज की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाये। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति को सख्ती से होम आइसोलेशन में रखें। घरों में आइसोलेशन की व्यवस्था न होने पर संस्थागत आइसोलेट किया जाए। उन्होने कहा कि लगातार संक्रमित मरीजों वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हांकित किया जाये, उन्हें सख्ती से सील किया जाये, प्रत्येक व्यक्ति की आइसोलेट करें।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने कहा कि संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये मरीजों का शीघ्र चिन्हांकन किया जाना आवश्यक है। जिसके लिए सभी विकासखंडों में अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाये। सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल वाहन के माध्यम से टेस्टिंग कलेक्शन किये जायें। किल कोरोना अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम का सर्वे कार्य पूर्ण करें, अभियान के दौरान स्वास्थ्य सर्वे में चिन्हित संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेट कर आवश्यक मेडिसिन किट वितरीत करते हुए उनकी सतत निगरानी की जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार ग्रामवार कोविड वैक्सीनेशन के शिविर का आयोजन किया जाये। शिविर आयोजन के पूर्व इसके आसपास के ग्रामों में इसका प्रसार-प्रचार हो,पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाये। आइसोलेशन में रखें गए मरीजों एवं उनके परिजनों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी स्थिति में संक्रमित एवं संदिग्ध मरीजों के परिजन घरों से बाहर न निकलें यह सुनिश्चित हो। कलेक्टर डॉ फटिंग ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय कर ग्रामो तथा वार्डो को संक्रमण मुक्त करने का प्रयास करें। जिससे सम्पूर्ण विकासखण्ड क्रमशः सम्पूर्ण जिला संक्रमण मुक्त हो सकेगा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :