कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का औचक निरीक्षण

सिवनी, 04 मई। जिले के घंसौर तहसील मुख्यालय में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होनें आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को कलेक्टर द्वारा तहसील घंसौर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होनें घंसौर मुख्यालय में बनाए गए कंटेंटमेंट क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन लोगों के घरों में जाकर जानकारी प्राप्त की एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रविंद्र पारधी, पुलिस के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों पर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद