हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया हमला, 320 रॉकेट दागे, कहा- कमांडर फवाद शुक्र की हत्या का बदला

जेरुसलम. हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच चरम पर चल रहा तनाव अब जंग में बदल रहा. रविवार को सुबह से लेबनान सीमा पर दोनों ओर से हवाई हमले हो रहे हैं. रविवार तड़के इजराइल के हिजबुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाने के बाद हिजबुल्लाह ने जवाबी हमला करते हुए इजराइल पर करीब 320 रॉकेट दागे हैं. रॉकेट हमलों के बाद लेबनान बॉर्डर से लगे इजराइल में सायरनों की आवाज गूंज रही है. आईडीएफ ने बड़े हमले की आशंका को देखते हुए पूरे इजराइल में इमरजेंसी लागू कर दी है.

हिजबुल्लाह ने हमले के बाद कहा कि ये हमला उसके कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के बदले में ये हमला किया गया है. उसने इजराइल के सैन्य ठिकानों को 300 से ज्यादा रॉकेट्स से निशाना बनाया है ताकि आगे के हमलों में वे एयर डिफेंस को भेद अपने लक्ष्यों को निशाना बना सके. हमले का पहला चरण पूरा हो गया है. जिससे जाहिर होता है कि हिजबुल्लाह के आगे के इरादे और ज्यादा खतरनाक हैं.

हिजबुल्लाह ने 11 इजराइली सैन्य ठिकानों और बैरकों पर कत्युशा रॉकेट दागे हैं, जिनमें मेरोन बेस और कब्जे वाले गोलान हाइट्स की चार जगहें शामिल हैं. इजराइल सेना को एक बड़े हमले की भनक पहले ही लग गई थी, जिसके लिए उसने रविवार तड़के लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया है.

ईरान में हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के बाद से ही ईरान और हिजबुल्लाह ने इजराइल से बदला लेने की कसम खाई हैं. इजराइल को किसी भी हमले से बचाव के लिए अमेरिका ने क्षेत्र में अपनी सेना, युद्ध पोतों की तैनाती बढ़ा दी है. हिजबुल्लाह के ताजा हमले के बाद व्हाइट हाउस ने बयान दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. अमेरिका ने इजराइल को किसी भी हमले के वक्त उसकी रक्षा का पूरा भरोसा दिया है.

The post हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया हमला, 320 रॉकेट दागे, कहा- कमांडर फवाद शुक्र की हत्या का बदला appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed