पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ फैज हमीद अरेस्ट! भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई, कोर्ट मार्शल में चलेगा केस
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan)की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Intelligence Agency ISI)के पूर्व चीफ फैज हमीद(Former Chief Faiz Hameed) को सेना ने सोमवार को गिरफ्तार (arrested)कर लिया। टॉप सिटी हाउसिंग स्कीम घोटाले मामले (Top City Housing Scheme Scam Case)में ये कार्रवाई की गई है। सेना ने एक बयान जारी कर कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच के आदेश के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हमीद के खिलाफ पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, घोटाले मामले में उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
क्यों हुई पूर्व आईएसआई चीफ पर कार्रवाई
दरअसल, पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ टॉप सिटी केस में की गई शिकायतों का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना की एक टीम ने जांच की थी, जिसमें फैज अहमद के खिलाफ कई मामले सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि सेवानिवृत होने के बाद हमीद ने पाकिस्तान सेना अधिनियम का भी उल्लंघन किया। हमीद पर पद के दुरुपयोग के भी आरोप लगे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाक के किसी पूर्व खुफिया प्रमुख के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू की गई है।
ये था पूरा मामला
बीते साल हाउसिंग सोसाइटी टॉप सिटी के मालिक मोइज खान ने शीर्ष अदालत में शिकायत कर कहा था कि आईएसआई प्रमुख ने बिना किसी ठोस कारण के उनके घर और ऑफिसों पर छापेमारी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें संबंधित अधिकारियों के खिलाफ रक्षा मंत्रालय में शिकायत करने को कहा था। नवंबर 2023 में कोर्ट ने अपने लिखित आदेश में कहा था कि पूर्व जासूस प्रमुख सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ अत्यंत गंभीर प्रकृति के आरोप हैं। अगर वे सही साबित हुए तो वे देश के सशस्त्र बलों, आईएसआई और पाकिस्तान रेंजर्स की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे, इसलिए इन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता।
2019 में संभाली थी कमान
हमीद 2019 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख बने थे। उस समय इमरान सरकार सत्ता में थी। अक्टूबर 2021 में उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को नियुक्त किया गया, जबकि खान अभी भी सत्ता में थे।
The post पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ फैज हमीद अरेस्ट! भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई, कोर्ट मार्शल में चलेगा केस appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :