डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया यहूदी विरोधी, कहा- उसे इजरायल पसंद नहीं, बच्चों की हत्या करवाएगी
फ्लोरिडा । अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को लेकर कुछ ऐसा बोला जिसे शायद अमेरिकी भी हजम न कर पाएं। दरअसल धार्मिक समर्थकों की एक रैली में दिए गए भाषण में ट्रंप ने चुनावी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर झूठा आरोप लगाया कि वह यहूदी विरोधी हैं और नवजात बच्चों की हत्या की इजाजत देने की योजना बना रही हैं। ट्रंप का इशारा इजरायल पर हुए हमास के हमले की ओर था, जिसमें एक हजार से ज्यादा इजरायली मारे गए थे जिनमें कई नवजात बच्चे भी शामिल थे।
यहां दिलचस्प बात ये है कि कमला हैरिस ने खुद एक यहूदी व्यक्ति से शादी की है। ऐसे में उन पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाना ट्रंप के लिए शायद ही फायदेमंद हो। अमेरिकी सर्वे में दिखाया गया है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कुछ ही दिनों पहले डेमोक्रेटिक टिकट पर जो बाइडेन की जगह लेने के बाद से ही मतदान में ट्रंप पर बढ़त हासिल कर ली है।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी फ्लोरिडा में एक धार्मिक सम्मेलन में अपने संबोधन का अधिकांश हिस्सा सीनेटर के रूप में हैरिस के रिकॉर्ड को कोसने में खर्च किया। लेकिन उनके कई हमले वास्तविकता से परे थे। ट्रंप कहा कि कमला हैरिस ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण में भाग नहीं लिया और इसके बजाय किसी दूसरे कार्यक्रम में शामिल हुईं। ट्रंप ने इसके लिए कमला पर निराधार रूप से यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने कहा, “उसे यहूदी लोग पसंद नहीं हैं। उसे इजराइल पसंद नहीं है। यह ऐसा ही है, और हमेशा ऐसा ही रहेगा। वह बदलने वाली नहीं हैं।” इससे पहले बुधवार को उत्तरी कैरोलिना में भी ट्रंप ने कहा था कि कमला हैरिस “यहूदी लोगों के पूरी तरह खिलाफ हैं।” ट्रंप अब खुलकर यहूदी कार्ड खेल रहे हैं। शुक्रवार को एक घंटे तक चले भाषण को कट्टर दक्षिणपंथी टर्निंग पॉइंट एक्शन ने आयोजित किया था।
अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदारी की दौड़ में शामिल कमला हैरिस पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगर वह निर्वाचित हुईं, तो ‘‘अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी।’’ निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (81) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने के बाद अब उपराष्ट्रपति हैरिस (59) डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित प्रत्याशी हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) ने हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा उदार बताया। उन्होंने हैरिस को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और घोर वामपंथी उपराष्ट्रपति बताया। ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर कमला हैरिस चुनी जाती हैं, तो वह अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी… सीनेट सदस्य के रूप में हैरिस पूरे सीनेट में सबसे घोर वामपंथी डेमोक्रेट नेताओं में पहले नंबर पर थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा काम समाजवाद को हराना है, मार्क्सवाद, साम्यवाद को हराना है, गिरोहों और अपराधियों तथा मानव तस्करों, महिला तस्करों को हराना है। इसका मतलब है कि कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराना है। हम इस बार नवंबर में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं।’’
follow hindusthan samvad on :