ब्रिटेन देंगा हसीना को शरण, हिंसा की जांच UN की अगुआई में हो; विदेश मंत्री ने कही बड़ी बात

ढाका । बांग्लादेश से पलायन करने के बाद शेख हसीना भारत में हैं। वहीं वह ब्रिटेन में शरण लेने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच ब्रिटिश सरकार ने यूएन से कहा है कि बांग्लादेश में हुई उथलप-पुथल की जांच होनी चाहिए। विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा कि वह चाहते हैं कि बांग्लादेश का भविष्य शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक हो। हालांकि हसीना को शरण देने को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार और शांतिपूर्ण माहौल बने

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा, बांग्लादेश के लोगों का अधिकार है कि यूएन की अगुआई में जांच हो कि आखिर बीते कुछ सप्ताहों में क्या हुआ है। यूके चाहता है कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार और शांतिपूर्ण माहौल बने। यूके और बांग्लादेश के लोग लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उनके कई समान हित हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सप्ताह में बांग्लादेश में अप्रत्याशित हिंसा हुई और सैकड़ों लोगों की जान चली गई। वहीं सेना प्रमुख ने इसे एक परिवर्तनशील समय बता दिया।

अब हर तरफ से शांति और सौहार्द के लिए काम करेंगे

उन्होंने कहा कि अब हर तरफ से शांति और सौहार्द के लिए काम किया जाना चाहिए ताकि और लोगों की जान ना जाए और बांग्लादेश की स्थिति में सुधार हो। बता दें कि शेख हसीना पिछले 15 साल से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भारत आ गईं। जानकारी के मुताबिक अब वह लंदन जाना चाहती हैं।

हिंडन एयरबेस से उड़ा शेख हसीना का विमान

जानकारी के मुताबिक हिंडन एयरबेस से शेख हसीना का विमान उड़ान भर चुका है। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि विमान कहां लैंड करेगा। बता दें कि भारत आने के दौरान शेख हसीना का पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई। वहीं एनएसए अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई।

The post ब्रिटेन देंगा हसीना को शरण, हिंसा की जांच UN की अगुआई में हो; विदेश मंत्री ने कही बड़ी बात appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed